रैम्प पर वाक करती नजर आएंगी गायें!
रोहतक | माडलों की तरह हरियाणा नस्ल की देसी गायें आगामी 6-7 मई को बहुअकबरपुर गाँव में रैम्प पर वाक करती नजर आएंगी। पशु पालन विभाग द्वारा देसी नस्ल की गायों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गायों की सौन्दर्य और दुग्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमेन भाने राम मंगला मौजूद रहेंगे।
इसी आयोजन में यह देसी गायें अपना प्रदर्शन करेंगी। देश में पहली बार हो रहे गायों के इस कैट वाक शो में राज्य की 6 नस्ल की देसी गाय पालक हिस्सा ले सकते हैं। गायों की इस सौन्दर्य और दुग्ध प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। गायों को अलग-अलग वर्ग के अंतर्गत प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए चुना जाएगा।
सबसे अधिक दूध देने वाली गाय को रैम्प पर वाक कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राज्य का पशु पालन विभाग इसके पहले हरियाणा की मुर्राह नस्ल की भैंस को बढ़ावा देने के लिए जींद में भैंसों का वाक शो करवा चुका है।