चीन के सामने आतंकी मसूद का मुद्दा उठाएंगी सुषमा स्वराज
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस महीने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात कर संयुक्त राष्ट्र में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को प्रतिबंधित किए जाने के भारत के प्रस्ताव पर वीटो का इस्तेमाल करने का मुद्दा उठाएंगी।
जानकारी के अनुसार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आगामी 18 अप्रैल को मास्को में भारत, रूस और चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगी। इस दौरान सुषमा बैठक में हिस्सा लेने वाले चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय घटनाक्रम पर विस्तृत चर्चा करेंगी। साथ ही वह सरगना मसूद अजहर को प्रतिबंधित किए जाने के भारत के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र में चीन द्वारा वीटो पावर का इस्तेमाल करने के मुद्दे को भी गंभीरता के साथ उठाएंगी।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा मसूद को प्रतिबंधित करने के अपने कदम को बाधित करने को लेकर चीन से नाराजगी जाहिर की है। चीन ने दूसरी बार ऐसा किया है। भारत ने पाकिस्तान के आतंकी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 लोगों की सूची में शामिल कराने के लिए फरवरी में संयुक्त राष्ट्र से संपर्क किया था। भारत ने यह कदम दो जनवरी को पठानकोट वायुसेना अड्डे पर आतंकी संगठन जैश के आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के बाद उठाया था। लेकिन चीन ने संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति से अनुरोध किया कि अजहर को प्रतिबंधित करने के कदम पर आगे न बढ़ा जाए। बीजिंग का मानना है कि अजहर एक आतंकवादी के रूप में प्रतिबंधित किए जाने के निर्धारित संयुक्त राष्ट्र के मानदंडों को पूरा नहीं करता।