दो घरों और दुकान से उड़ाया लाखों का माल, अज्ञात चोरों के खिलाफ मामले दर्ज
ग्वालियर। लूट की वारदात से परेशान पुलिसिया व्यवस्था का अब चोरों ने फायदा उठाते हुए दो घरों और एक दुकान में सेंधमारी कर सोने-चांदी के जेवरात, नगदी, मोबाइल और लेपटॉप आदि सहित लाखों का माल चोरी कर लिया। चोरी की इन घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर देहात और शहर से लापता हो गए हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
लुटेरों के बाद चोर शहर और देहात में सक्रिय हो गए और उन्होंने चार स्थानों पर हाथ मार दिया। उपनगर मुरार थाना क्षेत्र स्थित बंशीपुरा में रहने वाले साहिल खां की हाथी खाना रोड काठ के पुल पर मोबाइल की तीन दुकानें हैं। हर रोज की तरह दुकान पर काम करने वाला अम्मू उम्र 12 वर्ष ने पांच मई को सुबह नौ बजे के करीब पहली दुकान खोली और साफ सफाई करने के बाद दुकान का शटर गिराकर दूसरी दुकान की सफाई करने लगा। चोरों ने मौका मिलते ही शटर खोलकर लेपटॉप, 15 मोबाइल और 1300 रुपए नगदी सहित एक लाख रुपए का माल चोरी कर लिया और फरार हो गए। जब साहिल करीब 11 बजे दुकान पर पहुंचा और उसने दुकान खोली तो सामान गायब था। हालांकि पुलिस को चोरी का मामला संदिग्ध लग रहा है।
वहीं दूसरी तरफ थाटीपुर थाना क्षेत्र की बजरंग बिहार कॉलोनी में रहने वाली गीता पत्नी तुलसीराम बाथम परिवार के साथ बीती रात गहरी नींद में थी कि तभी दबे पांव चोर घर में घुस गए और सूने पड़े कमरे में रखी अलमारी के ताले चटका दिए। चोरों ने अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और दस हजार रुपए नगदी सहित आधा लाख का माल समेट लिया। बताया गया है कि चोरों की आहट सुनकर घर में जगार हो गई, लेकिन चोरों को परिजन पकड़ पाते, इससे पहले ही चोर घर से निकले और ऑटो में बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों मामलो में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इसी तरह देहात में भी चोरों ने रात्रि गश्त की पोल खोलते हुए दो घरोंं के ताले तोड़ डाले और फरार हो गए।
घाटीगंाव थाना क्षेत्र के ग्राम जखा में रहने वाले हाकिम पुत्र किशन रावत बीती रात रिश्तेदारी में बाहर गए थे और घर सूना था। चोरों की सूने मकान पर नजर पड़ गई और वे घर के पीछे बनी दीवार में सेंधमारी करते हुए अंदर घुस गए। चोरों ने कमरे में रखे संदूक से सोने-चांदी के आभूषण और पांच हजार रुपए नगदी सहित डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए। हाकिम जब घर लौटा तो सामान बिखरा पड़ा देखकर समझ गया कि चोरों ने घर पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।