राहुल द्रविड़ आईसीसी क्रिकेट कमेटी में हुए शामिल

Update: 2016-05-13 00:00 GMT

राहुल द्रविड़ आईसीसी क्रिकेट कमेटी में हुए शामिल

दुबई। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को आईसीसी की क्रिकेट कमेटी में शामिल किया गया है। द्रविड़ के अलावा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माहेला जयवर्धने को भी इस कमेटी में शामिल किया गया है। इन दोनों का कार्यकाल तीन साल का होगा।

द्रविड़ को संगकारा की जगह शामिल किया गया है। कुमार संगकारा का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। द्रविड़ को वर्तमान में सभी टीमों के टेस्ट कप्तानों ने चुना है। द्रविड़ फिलहाल भारतीय अंडर-19 टीम के कोच हैं और आईपीएल 9 में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के मेंटर के रोल में हैं। दूसरी ओर, माहेला जयवर्धने को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क टेलर का कार्यकाल खत्म होने के बाद शामिल किया गया है। वहीं, पूर्व क्रिकेटर एल. शिवरामाकृष्णन की जगह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टिम मे की आईसीसी कमेटी में एंट्री हुई है।

Similar News