ईरान मामले में अमेरिकी नौसेना का कमांडर बर्खास्त

Update: 2016-05-14 00:00 GMT

ईरान मामले में अमेरिकी नौसेना का कमांडर बर्खास्त

वाशिंगटन। अमेरिकी नौसेनिकों के पोत के ईरान की जलसीमा में घुस जाने और नौसेनिकों की गिरफ्तारी के मामले में अमेरिका नौसेना के कमांडर को बर्खास्त कर दिया गया है। इस साल की शुरुआत में अमेरिकी नौसेना का एक जहाज ईरान की जलसीमा में प्रवेश कर गया था, जिसके लगभग 15 घंटे बाद ईरान के नौसैनिकबलों ने जहाज पर सवार 10 अमेरिकी नौसेनिकों को हिरासत में ले लिया था।

अमेरिकी नौसेना द्वारा गुरुवार को जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिकी नौसेना कमांडर एरिक रास्च को तटीय रिवरीन स्क्वैड्रन 3 के कमांडिंग पद से हटा दिया गया है। बयान के मुताबिक रास्च को अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वाह नहीं करने के लिए पद से हटाया गया है। उल्लेखनीय है कि इसी साल 12 जनवरी को फारस की खाड़ी में ईरान की जलसीमा में भूलवश प्रवेश करने वाले अमेरिकी पोत की कमान एरिक के पास ही थी।

इस जहाज में 10 अमेरिकी नौसैनिक सवार थे। ईरान की सेना ने अमेरिकी पोत को चारों ओर से घेर लिया और नौसैनिकों को घुटने के बल बैठाकर उनके हाथ पीछे करवा दिए थे। घटना की अमेरिकी नौसेना द्वारा कराई गई जांच में पता चला कि नौवहन उपकरण में खराबी की वजह से यह पता नहीं चल पाया कि अमेरिकी पोत ईरान की जलसीमा में प्रवेश कर गया है।

Similar News