ममता बनर्जी आज लेंगी मुख्यमंत्री पद की शपथ

Update: 2016-05-27 00:00 GMT

ममता बनर्जी आज  लेंगी मुख्यमंत्री पद की शपथ

कोलकाता | पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज करने के बाद तृणमूल अध्यक्ष ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। उनके साथ कोलकाता के महापौर सोवन चटर्जी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला, भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी अबानी जोअरदार व जेम्स कुजुर तथा गायक इंद्रनील सेन मंत्री पद की शपथ लेंगे।

राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को राजभवन में मंत्रियों की सूची सौंपते हुए ममता ने घोषणा की कि मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या 42 होगी। मंत्रिमंडल में 17 नए चेहरों में माकपा से तृणमूल में शामिल हुए अब्दुर रज्जाक मोल्लाह, सुवेंदु अधिकारी, सोवनदेब चटोपाध्याय, चुरामणि महतो, तपन दासगुप्ता, सिद्दिकुल्लाह चौधरी तथा आसिमा पात्रा के नाम शामिल हैं।

बनर्जी के दूसरे कार्यकाल में गोलम रब्बानी, बच्चू हंसदा, जाकिस हुसैन, संध्यारानी टुडु तथा रवींद्रनाथ घोष पहली बार मंत्री बनने जा रहे हैं।

Similar News