उत्तराखंड के चम्पावत में भारी बारिश, कुमाऊं में फटा बादल
चम्पावत। पूरे कुमाऊं में सुबह से जोरदार बारिश हो रही है। वहीं, चम्पावत के बाराकोट ब्लाक के सेरी तोक में बादल फटने से कई गाड़ियां मलबे में दब गई और दो मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। 40 घरों में मलबा घुस गया। चम्पावत जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर बाराकोट ब्लाक के सेरी तोक में सुबह 6:30 बजे बादल फटा।
यहां लगभग 60 परिवार रहते है। दो मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि 40 मकानों में मलबा घुस गया। जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर प्रशासन की टीम भेज दी गई है।