मानसरोवर यात्रा पर गए चार भारतीय श्रद्धालुओं की तिब्बत में मौत
नई दिल्ली। मानसरोवर यात्रा पर गए चार भारतीय श्रद्धालुओं की तिब्बत में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मानसरोवर पहुंच कर वापसी के दौरान चार भारतीय नागरिकों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई।
मरने वालों में मध्य प्रदेश राजनगर के 59 वर्षीय दौलत सिंह, आंध्र प्रदेश परिमल्ला निवासी 62 वर्षीय बदम पुरिराम स्वारा, राजस्थान जोधपुर के 76 वर्षीय भोगीलाल देसाई भाई पटेल और भारतीय मूल के कैनेडियन नागरिक 62 वर्षीय कृष्णमूर्ति शामिल हैं।
राजस्थान के दौलत सिंह का शव फिलहाल नेपालगंज में ही रखा गया है, जबकि अन्य के शव को शनिवार रात हेलिकॉप्टर के जरिए काठमांडू लाया गया। भारतीय दूतावास के तरफ से सभी मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और रविवार को ही उनके शव को भारत भेजने की तैयारी की जा रही है।