पतंग मांगने पर खटीक मोहल्ले में पथराव, बलवा, दो घायल

Update: 2016-06-19 00:00 GMT

पतंग मांगने पर खटीक मोहल्ले में पथराव, बलवा, दो घायल

ग्वालियर। पतंग मांगने गए युवक पर मुस्लिम समाज के लोगों ने एक राय होकर तलवार, बका और लाठियों से प्राणघातक हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक के घर में घुसकर महिलाओं तक को नही छोड़ा और उनके साथ भी मारपीट कर दी। दोनो पक्षों में हुए विवाद में पथराव होने से बस्ती में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों में दुबक गए। पथराव और बलवे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात पर किसी तरह पर काबू पाया। पुलिस ने दोनो पक्षों की शिकायत पर मामले दर्ज कर लिए हंै।

इन्दरगंज थाना क्षेत्र स्थित खटीक मौहल्ला खल्लासीपुरा में रहने वाला संदीप कुशवाह शाम को अपने घर पर पतंग उड़ा रहा था। बताया गया है कि संदीप की पतंग पास ही रहने वाले पप्पू उर्फ गबरू खान के घर पर चली गई। संदीप पतंग लेने के लिए उसके घर पर गया और उसने गबरू से पतंग मांगी, इस पर उनके बीच बहस होने लगी। लेकिन संदीप को उस समय अपनी जान बचाकर गबरू खान के घर से भागना पड़ा जब गबरू खान, आशिक खान, कल्ली खान, निजाम, इरफान, शाहिद खन, मिजाजखां, वाजिर खां सहित महिलाओं ने तलवार बके और लाठियों से उस पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने संदीप को भागते हुए फरसा मार दिया जिससे उसकी पीठ लहूलुहान हो गई, वह भागता हुआ घर पर पहुंचा हमलावार उसका पीछा करते हुए घर में ही घुस गए, हमलवारों ने संदीप, नीरज, कन्हई के अलावा महिलाओं राधा, मीरा, मालती, मनीषा को भी नही छोड़ा और उनके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। गबरू खान और उसके साथियों ने पथराव कर दिया जिससे बचाव करने के लिए दूसरे पक्ष ने भी पथराव कर दिया। खटीक मौहल्ले में पथराव और बलवा होने से लोग अपने घरों में दुबक गए। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। बस्ती में इस घटना के बाद तनाव फैल गया स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया। हमले में संदीप कुशवाह, कन्हई के चोट लगी है तो वहीं महिलाओ के शरीर पर भी मारपीट के निशान साफ दिखाइ्र दे रहे हंै। पुलिस ने संदीप की रिपोर्ट पर गबरू खान, कल्ली, निजाम, मिजाजखान, शाहिद, इरफान, बाजिर सहित अन्य के खिलाफ धारा323, 294, 506, 34, 147, 148, 49,452 के तहत मामला दर्ज कर लिया है तो वही गबरू की रिपोर्ट पर नीरज, कन्हई विष्णु के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस बल की बस्ती पर नजर
खटीक मौहल्ला खल्लासीपुरा में मुस्लिम समाज के उपद्रवियो द्वारा की गई मारपीट के बाद फैले तनाव को देखते हुए वहां पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सीएसपी ने मौहल्ले मे ंजाकर हालातों को देखा अभी हाल ही में गेंडेवाली सड़क पर भी युवक को दीवार से गाड़ी टकराने पर पीट दिया था। लेकिन बाद में दोनों पक्ष थाने में राजीनामा करके चले गए थे।

गबरू ने कहा पतंग हमारी है
पप्पू उर्फ गबरू खान नें संदीप से कहा कि जब पतंग हमारे घर आ गई तो हमारी हो गई। जबकि संदीप उनसे आराम से पतंग मांग रहा था। पतंग हाथ से छूटकर आई थी न कि कटकर, लेकिन गबरू और उसके सभी साथी पहले से ही तैयार थे। हमले से ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होने संंदीप कुशवाह पर फरसा, बके तलवार से हमला बोल दिया और देखते ही देखते क्षेत्र में बलवा हो गया। हमले की वजह इतनी बड़ी नहीं थी कि जिस प्रकार गबरू ने अपने साथियों के साथ संदीप और महिलाओं की मारपीट की है।

Similar News