उडता पंजाब ने दो दिन में कमाएं 2130 करोड़

Update: 2016-06-20 00:00 GMT

उडता पंजाब ने दो दिन में कमाएं 2130 करोड़

मुंबई। रिलीज से पहले विवादों में रही उडता पंजाब ने पहले दो दिनों में 21 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म व्यापार तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि उडता पंजाब ने शुक्रवार को 10.05 करोड़ और शनिवार को 11.25 करोड़ की कमाई की है। इस तरह रिलीज के पहले दो दिनों में फिल्म ने 21.30 करोड़ की कमाईन कर ली है। अगर रविवार को भी कमायी का यह ट्रेड जारी रहा तो पहले वीकेन्ड में फिल्म की कमाई शानदार रहेगी।


पंजाब में ड्रग की समस्या पर अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में शाहीद और आलिया के अलावा करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में है।

रिलीज से पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) यानी सेंसर बोर्ड ने फिल्म के दृश्यों और संवादो पर आपत्ति जताते हुए कहा लगभग 89 कट लगाने को कहा था लेकिन बंबई उच्च न्यायालय ने फिल्म को एक कट और ‘ए’ प्रमाण के साथ रिलीज करने की अनुमति दी थी।

 

 

 

 

Similar News