पूर्व कैबिनेट सचिव द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

Update: 2016-06-04 00:00 GMT

पूर्व कैबिनेट सचिव ने स्मृति को लिखी चिट्ठी, कहा- नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की रिपोर्ट सार्वजनिक करें

 

 नई दिल्ली| पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी टीएसआर सुब्रमण्यम ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को खत लिखा है।

पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी टीएसआर सुब्रमण्यम ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को खत लिखा है। उन्होंने इसमें लिखा कि नई शिक्षा नीति को लेकर उनकर अध्यक्षता वाले पैनल की सिफारिशों वाली रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो वे इस रिपोर्ट को सार्वजनिक कर देंगे।

सुब्रमण्‍यम को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर पांच सदस्यीय पैनल का चेयरपर्सन बनाया गया था। इसमें दिल्ली, गुजरात के पूर्व मुख्य सचिव शैलजा चंद्र और सुधीर मांकड़ और एनसीईआरटी के पूर्व प्रमुख जेएस राजपूत को भी शामिल किया गया था। पैनल ने 27 मई को अपनी रिपोर्ट दी थी। देश में शिक्षा नीति 30 साल पहले 1986 में बनाई गई थी।

सूत्रों ने बताया कि सुब्रमण्यम ने तीन पन्नों का खत ईरानी को भेजा है। इसमें उन्होंने कहा कि वे रिपोर्ट को सार्वजनिक करेंगे। हालांकि उन्होंने ऐसा करने की कोई तारीख नहीं दी। इस बारे में जब सुब्रमण्यम से संपर्क किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। 

सूत्रों के अनुसार सरकार सिफारिशों का अध्ययन कर रही है और इसके बाद शिक्षा नीति तैयार करेगी। इसे फीडबैक के लिए सार्वजनिक किया जाएगा। लेकिन सुब्रमण्यम का कहना है कि नीति को फाइनल किए जाने से पहले ही सिफारिशों को सार्वजनिक किया जाए। उनका कहना है कि यह रिपोर्ट टॉप सीक्रेट दस्तावेज नहीं है। बताया जा रहा है कि उनका यह भी कहना है कि लोकतंत्र में कोई भी नीति बनाने से पहले जनता की राय लेनी चाहिए।

 

Similar News