देश की ये 22 यूनिवर्सिटी हैं फर्जी, यहां एडमिशन लेने की ना करें गलती
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने गुरुवार को देशभर के छात्रों को आगाह करते हुए देश के 22 गैर मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है। यह सूची आयोग की वेबसाइट पर दी गई है। इनमें मैथिली विश्वविद्यालय, दरभंगा, वाराणस्या संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी, कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरयागंज, यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी दिल्ली, वोकेशनल यूनिवर्सिटी दिल्ली आदि शामिल हैं।
नोटिस में कहा गया है कि यूजीसी अधिनियम की धारा 23 में दर्ज मानकों के तहत स्थापित विश्वविद्यालयों के अलावा किसी भी संस्था के साथ विश्वविद्यालय शब्द का इस्तेमाल निषेध है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि अगर कोई छात्र या छात्रा इसके बाद भी सूची में दी गई संस्थाओं में दाखिला लेता है तो उसकी जिम्मेदारी आयोग नहीं लेगा। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने
एक लिखित जवाब में बताया कि यूजीसी द्वारा सूचीबद्धा फर्जी विश्वविद्यालयों में पांच दिल्ली की हैं।
यूनाइटे नेशन्स यूनिवर्सिटी,
कमर्शियल यूनिवर्सिटी लि. दरियागंज,
वॉकेशनल यूनिवर्सिटी,
एडीआर- सेंटरिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, राजेंद्र प्लेस
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग
उत्तर प्रदेश की नौ यूनिवर्सिटी
वराण्या संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी, जगतपुरी, दिल्ली
महिला ग्राम विद्यापीठ (प्रयाग), इलाहाबाद
गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्मलेक्स होम्योपैथी, कानपुर,
नेताजी सुभाषचंद्र बोस यूनिवर्सिटी, अचलतल, अलीगढ
उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कोसी कलां, मथुरा
महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़
इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, खोडा, माकनपुर, नोएडा, फेज
गुरुकुल विश्वविद्यालय, वृंदावन
नवभारत शिक्षा परिषद, अन्नापूर्णा भवन, शक्तिनगर, राउरकेला, उड़ीसा
अन्य फर्जी विश्वविद्यालय
मैथिली यूनिवर्सिटी/विश्वविद्यालय, दरभंगा, बिहार
बडागान्वी सरकार वल्र्ड ऑपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकक, बेलगाम, कर्नाटक
पेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनाट्टम, केरल,
राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर, महाराष्ट्र
डीडीबी संस्कृत यूनिवर्सिटी, पुतुर, त्रिचि, तमिलनाडु
इंडियन इंस्टीट्यूट अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
इंडियन इंस्टीट्यूट अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, डायमंड हार्बर रोड, ब्युल्डटेक इन, ठाकुरपुकुर, कोलकाता।