दूसरे अभ्यास मैच में भारत की स्थिति मजबूत

Update: 2016-07-16 00:00 GMT

दूसरे अभ्यास मैच में भारत की स्थिति मजबूत

सेंट किट्स| भारत ने वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन 364 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली (51), लोकेश राहुल (64) और रवीन्द्र जडेजा (56) ने शानदार अर्धशतक लगाया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं। इस तरह अभी एक दिन का खेल शेष है और भारतीय टीम को 158 रनों की बढ़त हासिल है।

पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज लोकेश राहुल ने रिटायर्ड आउट होने से पहले सर्वाधिक 64 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्होंने 127 गेंदों का सामना किया तथा नौ चौके और एक छक्का जड़ा। वहीं पहले अभ्यास में कुछ खास नहीं कर सके कप्तान विराट ने भी 94 गेंदों में चार चौकों की मदद से 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

निचले क्रम में खेलने आए रवीन्द्र जडेजा ने गेंदबाजी के बाद बल्ले से भी कमाल दिखाया। आठ चौकों से सजी 56 रनों की अपनी पारी के लिए उन्होंने 61 गेंदों का सामना किया। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से ऑफ स्पिनर रहकीम कार्नवेल ने 118 रन खर्च कर पांच विकेट चटकाए।

Similar News