उज्जवला योजना में पिछड़ा ग्वालियर

Update: 2016-07-02 00:00 GMT

उज्जवला योजना में पिछड़ा ग्वालियर

टारगेट पच्चीस  हजार का, मिले मात्र 250 को

 

ग्वालियर । उज्जवला कनेक्शन योजना में ग्वालियर फिसड्डी साबित हो रहा है। बताया जाता है कि अब तक सिर्फ 250 गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए हैं। जबकि वर्ष 2011 में इस योजना को लेकर सर्वे हुआ था जिसमें लगभग 25 हजार परिवार ऐसे थे जो गरीबी रेखा के नीचे के थे। इसी सूची को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के सभी गैस डीलरों को आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (महिलाओं) को सिलेंडर का कनेक्शन देने के निर्देश दिया था,लेकिन आलम यह है, एक-एक हितग्राही को ढूंढने के लिए वितरकों को पापड़ बेलना पड़ रहा है। ऐसे में प्रशासन के पास दिल्ली से आए एक आदेश के बाद योजना बनी है कि अब वितरक खुद गांवों की खाक छानकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सिलेंडर का कनेक्शन देंगे। इसमें जिला आपूर्ति विभाग भी सहयोग करेगा।

तीन माह में होगी समीक्षा

बताया जाता है कि उज्जवला योजना में दिल्ली से संभाग के एलपीजी वितरकों को लगभग एक लाख गैस कनेक्शन का टारगेट दिया गया है। उज्जवला योजना के तहत हजारों परिवारों को सब्सिडी युक्त गैस कनेक्शन दिया जाना है। वितरकों को भी ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन देने का लक्ष्य दिया गया है। उन्हें 15 किलोमीटर के क्षेत्र के भीतर हितग्राहियों की तलाश कर फार्म भरवाने सहित सभी औपचारिकता पूरी करने का काम सौंपा गया है। इसके बाद शासन स्तर पर सब्सिडी जारी कर सिलेंडर का कनेक्शन दिया जाएगा,चूंकि ग्वालियर व उसके आसपास के क्षेत्रों में अधिकतर घरों में एलपीजी कनेक्शन का उपयोग किया जाता है, ऐसे में नए हितग्राही खोजना वितरकों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।

प्रशासन कर रहा सहयोग

जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारी मनोज वाष्नैय ने बताया कि गैस डीलरों के सहयोग के लिए नोडल अफसर और प्रशासनिक अमला साथ है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा के तहत मिट्टी के चूल्हे पर खाना पकाने वाली महिलाओं की तलाश की जा रही है। उन्हीं के नाम पर गैस कनेक्शन दिया जाएगा।

ये है आवेदन की प्रक्रिया

इस योजना का लाभ उठाने के लिए बीपीएल परिवार के सभी सदस्यों के पास आधारकार्ड होना अनिवार्य है। साथ ही जन-धन योजना में खाता खोलना भी जरूरी है। आधारकार्ड और बैंक पासबुक होने की स्थिति में बीपीएल राशनकार्ड और 3 फोटो के साथ आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए 15 किलोमीटर की सीमा में किसी भी वितरक से संपर्क किया जा सकता है। कनेक्शन के साथ हितग्राही को गैस कार्ड, रबर ट्यूब, रेगुलेटर और सुरक्षा होज दिया जाएगा।

इन्होंने कहा

उज्जवला योजना में गरीबों को गैस कनेक्शन का टारगेट पूरा करने के लिए मैं ग्वालियर समेत संभाग के सभी जिलाधीशों की बुधवार को बैठक बुलाकर इस को प्राथमिकता दूंगा।

एस एन रूपला
संभागायुक्त

Similar News