ईडी ने लन्दन जाकर ललित मोदी से पूछताछ करने को इजाजत मांगी
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय लन्दन जाकर देश छोड़कर ब्रिटेन में जा बसे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी से पूछताछ करना चाहती है। इसलिए निदेशालय ने ब्रिटिश प्रशासन को म्यूचुअल असिस्टेंस ट्रीटी (एमएलएटी) के तहत लिखित आवेदन करके अनुमति मांगी है।
ईडी ने ब्रिटेन को लिखा है कि उनकी जांच टीम लंदन में ही ललित मोदी से पूछताछ करना चाहती है क्योंकि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच चल रही है। मोदी को भारत लाने की कोशिशों में लगे ईडी ने एमएलएटी समझौते के तहत ब्रिटेन जाकर मामले की जांच का फैसला किया है। इस मामले के बाद पुलिस भी ललित मोदी के मामले में आगे की कार्रवाई कर सकती है।
ईडी ने ब्रिटेन में अपने समकक्ष प्राधिकरण को आवेदन भेजने के लिए गृह मंत्रालय को दिया है। गृह मंत्रालय इस आवेदन पर विचार करने के बाद ब्रिटेन भेजेगा। एमएलएटी दो या अधिक देशों के बीच एक ऐसा समझौता है जिसके तहत देशों के बीच आपराधिक मामलों में सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाता है। भारत ने ब्रिटेन के साथ 1995 में इस समझौते पर दस्तखत किये थे।
ललित मोदी के खिलाफ ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के अलावा फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के उल्लंघन का मामला ईडी में चल रहा है।