उत्तर प्रदेश के सात हवाई अड्डों पर विमान सेवाएं शुरू होंगी
नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को राज्य के सात हवाई अड्डों पर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना लागू करने को कहा है। हाल ही में मोदी सरकार द्वारा लागू की गई नई राष्ट्रीय नागर विमानन नीति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सात हवाई अड्डों पर विमान सेवाएं शुरू करने को कहा गया है।
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा और नागरिक उड्डयन सचिव राजीव नयन चौबे ने राज्य सरकार और एएआई के अधिकारियों से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश में हवाई अड्डों के विकास पर हुई प्रगति का आकलन किया और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना लागू करने को कहा। इसके लिए एएआई ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। राज्य सरकार ने हवाईअड्डे विकसित करने के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू कर दी है। 2016 अक्टूबर तक आगरा, बरेली, इलाहाबाद और कानपुर में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिए भूमि की पहचान का काम पूरा कर लिया जाएगा।
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हाल ही में हुई केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में नई एविएशन पॉलिसी को मंजूरी दे दी गई है। नई पॉलिसी के तहत एक घंटे के हवाई सफर के लिए 2500 रुपये देने होंगे। इसके तहत छोटे शहरों की दूरी कम समय में तय करना संभंव हो पाएगा। इसका उद्देश्य हवाई यात्रा को बढ़ावा देना है और वो भी उचित कीमतों पर।