देश के लिए चिंतन करने वालों का मंच है ‘माइगोव’: रविशंकर

Update: 2016-08-06 00:00 GMT

देश के लिए चिंतन करने वालों का मंच है ‘माइगोव’: रविशंकर

नई दिल्ली। केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि देश और उसके विकास को लेकर चिंतन करने वालों को ‘माईगोव’ एक मंच प्रदान करता है और यह उन्हीं आमजन की उपलब्धियों को दर्शाता भी है।

आज भारत के ‘माईगोवइंडिया’ प्रोग्राम के उद्घाटन को दो वर्ष हो गये हैं। 2014 में बनाए गये इस डिजिटल मंच में आमजन विभिन्न विषयों पर सरकार को सुझाव दे सकते हैं। दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में आज के कार्यक्रम में माइगोवइंडिया के माध्यम से विभिन्न विषयों पर अपना गुणात्मक सहयोग देने वाले लोगों को आमंत्रित किया गया है। शाम को इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 2 हजार लोगों से सीधे संवाद करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि डिजिटल लोकतंत्र भारत का सार है और माइगोवइंडिया इसको प्रदान करने का सबसे बड़ा मंच । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि इस बारे में वह पूरे देश में जायें और लोगों से जुड़ें। इससे पहले केंद्रीय मंत्री रविंशकर प्रसाद ने कार्यक्रम की शुरुआत की। टाउनहाल के दौरान ही एक ऐप भी लॉन्च किया गया। इसे दिल्ली विश्वविद्यालय के दो स्टूडेंट्स और तीन दोस्तों ने मिलकर तैयार किया है।

मायजीओवी के सीईओ गौरव द्विवेदी ने गुरुवार को कहा था कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में जनसहभागिता के मुद्दे के साथ मायजीओवी और लोगों की सहभागिता के इस सरकारी प्रयास को किस तरह देखते हैं, इस बारे में बात करेंगे।

Similar News