नेपाल में हेलीकॉप्टर दुर्घटना, 7 की मौत

Update: 2016-08-09 00:00 GMT

नेपाल में हेलीकॉप्टर दुर्घटना, 7 की मौत

काठमांडो। नेपाल के नुवाकोट जिले में एक बीमार बच्चे को इलाज के लिए लेकर जा रहा एक हेलीकाप्टर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। हादसे के वक़्त हेलीकाप्टर में कुल सात लोग सवार थे। इनमें नवजात शिशु और उसकी माँ भी शामिल हैं जिन्हें इलाज के लिए काठमांडो ले जाया जा रहा था।

गोरखा से उड़ान भरने के बाद द फिशटेल एयर हेलीकॉप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर से संपर्क टूट गया। अधिकारियों ने कहा कि हेलीकॉप्टर काठमांडो के 150 किलोमीटर पश्चिम में नुवाकोट जिले में भटिना डांडा के वन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हेलीकाप्टर एक निजी कंपनी फिशटेल एयर का बताया गया है।

नेपाल नागर विमानन प्राधिकरण (कान) के अनुसार 9एन-एकेए हेलीकॉप्टर में सवार पायलट रंजन लिम्बू सहित सभी सात लोगों की मौत हो गई है। कान के प्रवक्ता देवेंद्र केसी ने बताया कि नेपाल सेना की एक टीम और अन्य बचाव अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर लगाया गया है।

फिशटेल एयर के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि जांच के बिना हादसे का कारण बता पाना संभव नहीं है।

Similar News