न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित-शेखर को एक और मौका

Update: 2016-09-12 00:00 GMT

नई दिल्ली | न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह दी गई जबकि गौतम गंभीर को मौका नहीं मिला। रोहित पर सस्पेंस चल रहा था। ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी इस टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है। पहला टेस्ट 22 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।

संदीप पाटिल की अगुवाई वाली चयन समिति ने आज यहां जब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन किया। पाटिल ने कहा कि कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के अनुसार टीम का चयन किया गया। टेस्ट मैचों में रोहित के खराब प्रदर्शन के बावजूद कप्तान कोहली का उन पर भरोसा दिखाया।

वनडे मैचों में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड रखने वाला मुंबई का यह बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में कभी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया जबकि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में भारत में लगातार दो शतक जड़कर अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की थी। उनके पास कई तरह के स्ट्रोक हैं लेकिन वह निंरतर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं और इसलिए अंतिम एकादश से अंदर बाहर होते रहे हैं।

Similar News