जयपुर। अलवर जिले के रैणी थाना इलाके में शुक्रवार सुबह एक बंदी शौच के लिए ले जाते समय पुलिसकर्मी को धक्का मार फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार आरोपी मंडावर निवासी संजय उर्फ संजू को बृृहस्पतिवार देर शाम पुलिस ने वाहन चोरी व डकैती की साजिश रचतेे हथियार सहित गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार सुबह कांस्टेबल बंदी को शौच के लिए ले जा रहा था । इस दौरान बंदी संजय ने कांस्टेबल को धक्का मार गिरा दिया।
कांस्टेबल ने जब तक खुद को को संभाला तब तक बंदी फरार हो चुका था। कैदी के फरार होने की सूचना पर पुलिस ने आस-पास के इलाके में छापामारी भी की लेकिन बंदी का कोई सुराग नहीं लग सका है।