पेशावर के बाद अब मरदान में दो धमाके, 15 की मौत
मरदान। शुक्रवार को आतंकी हमलों से पाकिस्तान दहल गया है। पेशावर में अल सुबह हुए आतंकी हमले के बाद अब पाक के मरदान में कोर्ट के बार दहशतगर्दों ने हमला किया है। कोर्ट के बाद दो धमाके किए गए हैं जिनमें अब तक 8 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। इन दो धमाकों में 40 लोग जख्मी भी हुए हैं। ये फिदायीन हमला था।
इससे पहले सुबह में पेशावर के वर्सिक रोड पर स्थित क्रिश्चियन कॉलोनी में हुए आतंकी हमले में सभी चार हमलावरों को मार गिराया गया है। पुलिस का कहना है कि जवाबी कार्रवाई में सभी आतंकीवादी मारे गए।
पाकिस्तानी फौज के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जरनल आसिम सलीम बाजोह ने ट्वीट करके बताया कि क्रिश्चियन कॉलोनी पर हमले के बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई की और चार आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया, पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सभी हमलावर सुसाइड जैकेट पहने थे।
हमलावर हथियार और गोलाबारूद से लैस थे और सुबह करीब 6 बजे ही क्रिश्चियन कॉलोनी में फायरिंग करते दाखिल हुए, हमलावरों ने सबसे पहले सुरक्षबलों को निशाना बनाया।