आरपीएफ ने स्टेशन पर यात्रियों को किया जागरूक
ग्वालियर। ट्रेन और स्टेशन पर बढ़ती अपराधिक और जहरखुरानी की घटनाओं पर कैसे अकुंश लगे। इसके लिए आरपीएफ निरीक्षक टीके अग्निहोत्री स्वयं ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।
जहां उन्होंने रैली के माध्यम से यात्रियों को जागरुक कर समझाने का प्रयास किया। रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस सप्ताह समारोह के अंतर्गत बुधवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ निरीक्षक के नेतृत्व में यात्री जागरुकता रैली निकाली गई। जिसमें श्री अग्निहोत्री ने यात्रियों को समझाते हुए कहा वे जब कभी ट्रेन में सफर के दौरान परेशानी या मुसीबत में हो तो 182 नम्बर पर शिकायत दर्ज करा सकते है।
शिकायत आते ही आरपीएफ द्वारा उनकी मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों को जागरूक करना हमारा परम कर्तव्य है। इस अभियान के दौरान महिला यात्रियों एवं उनके सामान की सुरक्षा के सम्बन्ध मे विशेष जोर दिया गया।