बलरामपुर। जम्मू के उरी सैनिक कैम्प पर हुए हमले के बाद देश के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ गई है। वहीं बलरामपुर जिले से लगी नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने सीमा पर कड़ी चौकसी शुरू कर दी है।
एसएसबी की 50वीं वाहिनी के सेनानायक जनार्दन मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि नेपाल सीमा के मार्गों पर आवागमन कर रहे सभी लोगों की गहन जॉच पड़ताल के उपरान्त ही लोगों को आने जाने दिया जा रहा है। रात्रि में गस्त तेज कर दी गई है। अनधिकृत मार्गों पर भी जवानों को लगा दिया गया है। डाग स्कावड टीम के द्वारा भी निगरानी की जा रही है तथा जवानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।
*****