यूएन ने पाक को लगाई फटकार, कहा-आतंकियों पर करें कार्रवाई

Update: 2016-09-07 00:00 GMT

वॉशिंगटन। आतंकवाद के गढ माने जाने वाले पाकिस्तान को अमेरिका ने नसीहत देते हुए कहा कि उसे घर में ही आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि पडोसी देशों को निशाना बनाने से बचाया जा सकें। साथ ही अमेरिका ने यह भी कहा है कि वह आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की योजना नहीं बना रहा है।

विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि हम पाकिस्तान सरकार के उच्चस्तरीय लोगों के साथ बातचीत जारी रखे हुए हैं और इन सभी वार्ताओं में मूल बिंदु यह होता है कि पाकिस्तान को सभी आतंकी समूहों को निशाना बनाना चाहिए। इनमें वे आतंकी समूह भी शामिल होने चाहिए, जो पाकिस्तान के पड़ोसी देशों को निशाना बनाते हैं।

पाकिस्तान को आतंकी समूहों के ठिकानों को नष्ट करना चाहिए। टोनर ने कहा, पाक की ओर से मिली प्रतिक्रिया के बाद हम अफगानिस्तान सीमा पर कुछ आतंकवाद रोधी अभियानों से प्रोत्साहित हुए हैं। हम इन प्रयासों को बढ़ाने के लिए और आतंकी समूहों पर ज्यादा दबाव बनाने के लिए उनके साथ काम करना जारी रखेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हम किसी किस्म के प्रतिबंध के बारे में नहीं सोच रहे है। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत जाल्मे खलीलजाद ने एक बयान में कहा था कि अब अमेरिका को पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के विकल्प पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करना, उन्हें उखाड़ फेंकना और उन्हें नष्ट कर देना पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों के ही हित में है। टोनर ने कहा, हमारा अंतिम लक्ष्य यही है कि हम क्षेत्र में शांति और स्थिरता देखना चाहते हैं और इसमें पाकिस्तान की ओर से प्रयास और अफगानिस्तान की काबिलियत की अपनी भूमिका है। हम चाहते हैं कि अफगान सरकार अपनी जनता को स्थिरता और सुरक्षा उपलब्ध करवाए। हमारे प्रयास इसी पर केंद्रित हैं। उन्होंने कहा कि भारत पर भी पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी हमले होते रहते है, ऐसे में आतंकवादी समूह पर नकेल कसने से भारत-पाक रिश्तों में सुधार संभव है।

Similar News