ताजा बर्फबारी के बाद बढ़ी शिमला में ठिठुरन

Update: 2017-01-02 00:00 GMT


शिमला|
उत्तर भारत में ठंड और कोहरे की वजह से कई ट्रेने लेट हो गई है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बफबारी से ठिठुरन बढ़ गई है। आपको बता दें कि शिमला में बीते 2 दिनों में हुई बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है। साथ ही दिल्ली, एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई शहरों में सोमवार सुबह छाए कोहरे के कारण से ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। दिल्ली से गुजरने वाली 53 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। 26 टे्रनों के समय में बदलाव किया गया है, जबकि तीन कैंसिल कर दी गई हैं।

Full View Full View Full View Full View Full View

नया साल मनाने लोग हिमाचल पहुंचे थे, ऐसे में वहां बर्फबारी से पर्यटक खुश हो गए है। क्योंकि यह सोने पर सुहागा वाली बात हो गई, क्योंकि बर्फबारी देखने का अलग ही मजा होता है। हिमाचल प्रदेश के शिमला में नए वर्ष के पहले दिन भी बर्फबारी हुई। ताजा बर्फबारी शिमला के नारकंडा, कुफ्री, फागू तथा  खारा पाथर में हुई है।

यहां पर बर्फबारी से ठिठुरन बढ़ गई है। इनके अलावा ही राज्य के लाहौल-स्पीती, किनौर, बाड़मौर, पांगी, रोहतांग, चांसल, साच और  कुंजम भी गत कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है। इसके कारण से पूरी घाटी में शीत-लहर चल रही है।

अन्य ख़बरे....

जम्मू-कश्मीर में शीतलहर जारी, बर्फबारी की संभावना

उत्तरप्रदेश में सियासी ड्रामा: नौटंकी जारी, पर अंतिम दृश्य जनता रचेगी

Similar News