आधार पे ऐप तैयार, अब फिंगरप्रिंट से करें पेमेंट

Update: 2017-01-23 00:00 GMT


नई दिल्ली।
डिजिटल इंडिया को साकार करने के लिए सरकार ने बड़ी पहल की है। ग्रामीण इलाकों में गरीबों और अनपढ़ों के लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन्स आसान बनाने के लिए 'आधार पे' लॉन्च कर दिया गया है। 'आधार पे' में फिंगरप्रिंट के इस्तेमाल से ट्रांजैक्शन्स किए जा सकते हैं।

पहले आधार से जुड़े पेमेंट सिस्टम AEPS का मर्चेंट वर्जन आधार पे है। पासवर्ड और पिन से होने वाले ऑनलाइन और कार्ड ट्रांजैक्शन्स की जगह 'आधार पे' ले लेगा। इस ऐप के इस्तेमाल को और आसान बनाने की कोशिश की जा रही है। किसी भी पेमेंट के लिए कस्टमर को अपना आधार नंबर, बैंक का नाम और फिंगरप्रिंट देना होगा।

आधार पे के जरिए पेमेंट्स लेने के लिए दुकानदारों को 2000 रुपए की बायोमेट्रिक डिवाइस भी लेनी पड़ेगी। सरकार डिवाइस की कीमत को दुकानदारों से धीरे-धीरे वसूलना चाहती है, ताकि वे इसके इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित हों।

Similar News