यमन में ताजा लड़ाई में तकरीबन 70 लोगों की मौत

Update: 2017-01-23 00:00 GMT


अदन।
यमन में विद्रोहियों और सरकार समर्थक बलों के बीच ताजा हवाई हमलों एवं तीखी झड़पों में पिछले 24 घंटे के दौरान कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई।

मेडिकल एवं सुरक्षा सूत्रों ने आज यहां बताया कि सउदी नीत गठबंधन के हवाई हमलों और बाब अल-मंदाब जलमार्ग के पास संघर्ष में शिया हुथी विद्रोहियों और पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह से जुड़े कम से कम 52 लड़ाकों की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि सरकार समर्थक बलों के भी 14 सदस्यों की मौत हो गई।

Similar News