आजकल शार्दी-पार्टियों में पहनी जाने वाली साड़ियों और सूटों पर मिरर वर्क चलन में है। मिरर वर्क देखने में बहुत ही सुंदर लगता है और पहनने वाले को स्टाइलिश लुक देता है। अगर आप भी किसी शादी या पार्टी की शोभा बनना चाहती हैं या आप चाहती हैं कि हर किसी का ध्यान बस आप पर ही रहे तो आप मिरर वर्क की साड़ी या ब्लाउज पहनें।
मिरर वर्क से तैयार की गई कुर्तियां न केवल आपको कम्फ़र्ट फील कराती हैं बल्कि स्टाइलिश लुक भी देती हैं। अगर पार्टी आपके घर में ही है तो आप मिरर वर्क का लहंगा पहन सकती हैं, ये लहंगा आपकी खूबसूरती को चार चांद लगा देगा। मिरर वर्क से तैयार किए गए इंडिगो ब्लू, गोल्डन ह्यू या मस्टर्ड शेड्स बहुत ही अच्छा लुक देते हैं।