नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद अब एटीएम के इस्तेमाल पर अब शुल्क भी लगने लगा है। उल्लेखनीय है कि 30 दिसंबर तक सरकार ने एटीएम लेन-देन शुल्क में छूट दी थी। लोगों को उम्मीद थी कि 30 दिसंबर के बाद भी एटीएम लेन-देन फीस में छूट मिल सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि एटीएम से नगदी निकासी की सीमा बढ़ाकर 4500 रुपए प्रतिदिन कर दी गई। लेकिन प्रति सप्ताह नगदी निकासी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि प्रति सप्ताह नगदी निकासी की सीमा 24 हजार रुपए प्रति सप्ताह है। लेन-देन की प्रक्रिया और एटीएम सेवा के अध्यक्ष वी. बालासुब्रमण्यन का कहना है कि पहले पांच लेन-देन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। इसके बाद यह फैसला बैंकों के विवेकाधिकार और उपभोक्ता के कार्ड पर निर्भर करेगा। आमतौर पर बैंकों का ग्राहकों से शुल्क को लेकर समझौता होता है। कई बैंक नोटबंदी से पहले पुराने उपभोक्ता से एटीएम शुल्क नहीं वसूल रहे थे।
अन्य ख़बरे.....