आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे स्टेशनों के विश्राम कक्ष

Update: 2017-01-06 00:00 GMT

 15 जनवरी से आईआरसीटीसी को सौंपे जाएंगे




ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर मौजूद विश्राम कक्षों को अब आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर होटल का आकार दिया जाएगा। रेलवे ने इस कार्य के लिए आईआरसीटीसी को हरी झंडी पहले ही दे थी, लेकिन हाल ही में आए एक आदेश के बाद अब ए-1 श्रेणी के रेलवे स्टेशनों के विश्राम कक्षों की जिम्मेदारी रेलवे बोर्ड ने रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) को सौंपने का निर्णय लिया है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड से सभी जोन, मंडल व स्टेशन निदेशकों को इस बारे में निर्देश दिए हैं कि 15 जनवरी तक ए-1 श्रेणी के स्टेशनों में बने विश्राम कक्षों की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को सौंप दी जाए।

Full View Full View Full View Full View Full View

इस नई व्यवस्था के बाद यात्रियों को स्टेशन पर ही होटल जैसी सुविधाएं जल्द ही मिलने लगेंगी। अब आईआरसीटीसी ग्वालियर स्टेशन पर स्थित विश्राम कक्षों को मन मुताबिक सजाएगा। रेल मंत्रालय के आदेश के मुताबिक विश्राम कक्षों में मौजूद हर तरह का इंटीरियर व फर्नीचर संबंधित जोन अपने कब्जे में लेगा। खाली विश्राम कक्षों को आईआरसीटीसी अपने मन मुताबिक इंटीरियर डेकोरेशन करके सजाएगी। आईआरसीटीसी को ऐसे सभी विश्राम कक्षों को होटल की तरह व्यवसायिक तरीके से चलाने की आजादी होगी। इन जगहों पर खाने-पीने की व्यवस्था करना भी आईआरसीटीसी की ही जिम्मेदारी होगी।
रेल मंत्रालय के फैसले से आईआरसीटीसी उत्साहित:  रेल मंत्रालय के इस फैसले से आईआरसीटीसी काफी उत्साहित है। पर्यटन में अनुभव के चलते वो रेलवे के विश्राम कक्षों को विश्व स्तरीय होटलों की तर्ज पर विकसित करने में सफल होंगे। आईआरसीटीसी खुद कामकाज देखेगी।

रेलवे हटाएगा फर्नीचर

रेलवे स्टेशन में उपलब्ध संसाधनों का यात्रियों के लिए बेहतर उपयोग करने की दृष्टि से विश्राम कक्ष आईआरसीटीसी को सौंपे जाएंगे। इसके चलते रेलवे वर्तमान में फर्नीचर व क्रॉकरी से लेकर अन्य सभी सामान हटा लेगा। आईआरसीटीसी वहां अपने हिसाब से सुविधा उपलब्ध कराएगी और बुनियादी संरचना को छोडक़र किसी भी तरह का बदलाव कर सकेगी।

रेलवे का 25 फीसदी हिस्सा होगा

टैक्स काटने के बाद होने वाली आय पर रेलवे का 25 फीसदी तो आईआरसीटीसी का 75 फीसदी हिस्सा रहेगा। रेलवे विश्राम कक्ष और डॉरमेट्री उच्च क्षेणी यात्रियों के लिए आरामदायक नहीं होते। अब आईआरसीटीसी इन्हें होटल की तरह विकसित करेगा। विश्राम कक्षों में वो तमाम सुविधाएं मौजूद होंगी, जो एक होटल में मिलती है।

यह होगा यात्रियों को फायदा

यात्रियों को फायदा यह होगा कि एक या दो दिनों के लिए आराम करने वाले यात्रियों को रुकने और भोजन के लिए शहर में नही जाना पड़ेगा। तमाम सुविधाएं रेलवे स्टेशन के विश्राम कक्ष में ही मिलेंगी।

ये सुविधाएं होंगी

-आकर्षक फर्नीचर युक्त कमरे होंगे और एसी लगे होंगे।
-ब्रांडेड गद्दे, बेडशीट व लॉक के साथ आलमारी, एलईडी।  
-बाथरूम में गीजर, शावर, वाइफाई, इंटरनेट, रूम हीटर।
-सर्विस होटल मैनेजमेंट में ट्रेंड वर्करों के माध्यम से होगी।
 

अन्य खबरे....

चंबल के बीहड़ों को बनाया जाएगा उपयोगी : कृषि मंत्री

सहायक शिक्षिका पर मेहरबान अधिकारी

Similar News