पीएमओ कार्यालय में लगी आग पर पाया काबू

Update: 2017-10-17 00:00 GMT

नई दिल्ली। देश में सबसे अधिक सुरक्षित माने जाने वाले प्रधानमंत्री कार्यालय में बीती रात आग लग गई। सूत्रों के अनुसार पीएमओ कार्यालय में आग देर रात साढे तीन बजे लगी। यह आग पीएमओ के दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 242 में लगी। बताया जा रहा है कि आग कमरे में लगे एसी में लगी। एसी में आग लगने से कमरे में धुंआ भर गया। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के इंस्पेक्टर ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पाते ही दमकल विभाग हरकत में आ गया और दमकल की करीब 10 गाडियां मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे में दकमल की गाडियों ने आग पर काबू पा लिया है।

हम आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला। इस कमरे में क्या काम होता और कितना नुकसान हुआ इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। साथ ही इस आग में पीएमओ के किसी आधिकारिक दस्तावेजों में आग लगी है या नहीं ये जांच के बाद पता चलेगा।

Similar News