ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर मध्यप्रदेश चेम्बर आॅफ कामर्स के पूर्व मानसेवी सचिव एवं समाजसेवी भूपेन्द्र जैन को नई दिल्ली में जैन समाज द्वारा ‘ जैन गौरव ’ की उपाधि से सम्माानित किया गया। गत दिनों शकरपुर देहली में जैन जैसवाल युवाजन नई दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिगम्बर जैसवाल जैन समाज नई दिल्ली एवं एनसीआर की ओर से भूपेन्द्र जैन को ‘ जैन गौरव ’ उपाधि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मनोज तिवारी उपस्थित थे।
जैसवाल जैन युवाजन नई दिल्ली के अध्यक्ष सुरेश जैन एवं विजय जैन सी.ए.ने बताया कि भूपेन्द्र जैन जैसवाल समाज के पहले व्यक्ति हैं जो रोटरी में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रहे और मध्यप्रदेश चेम्बर आॅफ कामर्स ग्वालियर में लम्बे समय तक पदाधिकारी रहे। जैन समाज की राष्ट्रीय संस्था जैन विकास परिषद ने भी उनके सम्मान पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।