प्योंगयांग। उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच वाक् युद्ध काफी दिनों से जारी है। दोनों देश एक दूसरे को धमकी देने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच डीपीआरके के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि उत्तर कोरिया की हाईड्रोजन बम की धमकी को हल्के में नहीं लिया जाए। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
अधिकारी री यांग पिल ने टीवी चैनल सीएनएन से यहां कहा कि उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री द्वारा दी गई चेतावनी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि उनका देश जो कहता है उस पर हमेशा अमल करता है।
विदित हो कि पिछले महीने न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा में उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री री यांग हो ने कहा था कि वह प्रशांत महासागर में एक शक्तिशाली हाइड्रोजन बम का परीक्षण करेंगे।
यह धमकी ट्रंप के उस बयान के बाद आई थी जिसमें उन्होंने उत्तर कोरिया को पूरी तरह से तबाह करने की बात कही थी। उत्तर कोरियाई अधिकारी री यांग पिल ने कहा कि विदेश मंत्री री यांग हो किम जोंग की योजना से पूरी तरह वाकिफ हैं, इसलिए उनकी धमकी को पूरी गंभीरता से लिया जाना चाहिए। इसे हल्के में लेने की भूल न करना चाहिए।