दाल बाजार के कर्जदार व्यापारी ने पूरा पैसा देने का दिलाया भरोसा

Update: 2017-10-04 00:00 GMT



ग्वालियर/ विशेष प्रतिनिधि। दाल बाजार के लापता कारोबारी संजय अग्रवाल व्यापारियों और दलालों के जरिए लिया पूरा पैसा वापस देने को तैयार है। यह भरोसा उसने मंगलवार को मुरैना में अपने जीजा प्रमोद गर्ग के निवास पर दाल बाजार व्यापार समिति के अध्यक्ष गोकुल बंसल के साथ हुई बैठक में दिलाया। अग्रवाल का कहना था कि वह अपने पिता चेयरमैन साहब से चर्चा के बाद दो दिन के भीतर जवाब देगा। गोकुल बंसल ने उसे समझाइश दी कि इस तरह गायब रहने से काम नहीं चलेगा आपको व्यापारियों के बीच आकर अपना पक्ष रखना पडेÞगा तभी यह मामला निपट पाएगा। उल्लेखनीय है कि संजय ने बाजार से लगभग 25 से 30 करोड़ रुपया उठाकर मुरैना की प्रापर्टी में लगा दिया। लेकिन प्रोपर्टीनहीं बिकने के कारण उसे नुकसान होने लगा और वह कर्जदारों को पैसा नहीं दे पा रहा था तो उसे गायब होना पड़ा। तब दलाल और व्यापारियों ने उसके घर के बाहर तंबू तानकर धरना दिया फिर उसके जीजा ने ग्वालियर आकर मामला सुलटाना चाहा। लेकिन कोई बात नहीं बन पाई।

बी.पी. फूड संचालक की जमानत पर सुनवाई कल

गेहूं कारोबारियों का करोड़ों रुपया लेकर गायब बीपी फूड के संचालक प्रेम प्रकाश बंसल की उच्च न्यायालय में दायर जमानत याचिका पर अब 5 अक्टूबर को सुनवाई होगी। मंगलवार को उच्च न्यायालय में इस मामले में सुनवाई होना थी, किन्तु विदिशा के गेहूं कारोबारी के अभिभाषक ने कुछ समय मांग लिया। उल्लेखनीय है कि बीपी फूड संचालक प्रेमप्रकाश बंसल रवि बंसल, रेखा बंसल आदि के खिलाफ विदिशा में चार सौबीसी का मुकदमा दर्ज है।

चिटनीस की गोट से व्यापारी लापता

सट्टे और एमसीएक्स के चक्कर में चिटनीस की गोट से एक व्यापारी कुछ दिनों से लापता है उस पर 25 से 30 लाख रुपए का कर्जा हो गया था। घर वाले भी उसके बारे में कुछ नहीं बता पा रहे।

Similar News