दिल्ली-एनसीआर में आयकर विभाग ने मारे छापे

Update: 2017-10-07 00:00 GMT

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने आज सुबह दिल्ली एनसीआर में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग ने शनिवार को दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित फरीदाबाद में छापे मारे है।

छापेमारी की कार्रवाई फ़िलहाल जारी है। आयकर विभाग ने करीब 50 जगह एक साथ छापे मारे है। जहां से 07 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं। मारुती कार के पार्ट्स और अशोक लेलैंड कंपनी को पार्ट्स सप्लाई करने वाली कंपनी जय भारत ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। इस दौरान आरोपी के घर से करोड़ो रुपये के गोल्ड भी विभाग ने जब्त किए हैं।

Similar News