पाकिस्तानी बच्ची को भारत में आकर इलाज कराने की सुषमा ने ट्विटर पर दी इजाजत

Update: 2017-10-07 00:00 GMT

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर ट्विटर पर अपनी सक्रियता दिखाते हुए पाकिस्तान से दुश्मन देश की तरह व्यवहार करने के बजाय इंसानियत को तरजीह दी है।

सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर ही पाकिस्तान की तीन साल की बच्ची को हार्ट सर्जरी कराने के लिए वीजा उपलब्ध करवा दिया है। सुषमा स्वराज ने बुधवार को पाकिस्तानी नागरिक उजैर हुमायूं के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, ‘हम आपकी तीन वर्ष की बेटी का भारत में ओपन हार्ट सर्जरी करने के लिए वीजा जारी कर रहे हैं। हम उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।‘ पाकिस्तान में लाहौर के उजैर हुमायूं ने सुषमा स्वराज से उनकी बेटी को मेडिकल वीजा दिये जानी की मांग की थी।

इससे पहले सुषमा ने नूरमा हबीब को भी भरोसा दिलाया कि उनके पिता को मेडिकल वीजा दिया जाएगा, जिनको लिवर प्रत्यारोपण की आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की हर कोई तारीफों के पुल बांधता है क्योंकि वे कई बार पाकिस्तान से तनावपूर्ण रिश्ते होने के बाबजूद वहां के नागरिकों की आगे आकर मदद करती रही हैं।

Similar News