पटना। भारत में जीएसटी लागू हुए छह महीने हो गए पर आम लोगों की जुबान पर अब तक उसकी चर्चा है जिससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा। पिछले हफ्ते रिलीज साउथ के सुपर स्टार विजय की फिल्म मार्शल में जीएसटी पर लंबे चौड़े विवादास्पद डॉयलॉग थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। सारिका एस संजोत भी अब जीएसटी को लेकर आ रहे हैं।
यहां इस जीएसटी का मतलब है-‘गलती सिर्फ तुम्हारी’, जिसके बारे में वो कहती हैं कि यह फिल्म पूरी तरह से कंप्लीट हो चुकी है। इसका टाइटल (जीएसटी) मतलब ‘गलती सिर्फ तुम्हारी’ लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रहा है। सारिका कहती हैं कि ये फिल्म मनोरंजन और संदेश के साथ एक रिवेंज ड्रामा भी है, जिसमें दर्शकों को मजा आएगा। म्यूजिक इस फिल्म का प्लस प्वांइट है, जो साहिल रय्यान ने दिया है। फिल्म को लेकर सारिका काफी आश्वस्त हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर सूर्यकांत त्यागी हैं। यह फिल्म बिग कर्टेंस के शकील हाशमी की है जो 17 नवम्बर को देश भर में रिलीज होगी।