पुराना हाईकोर्ट मार्ग पर बन रही मार्केट में अवैध निर्माण

Update: 2017-11-04 00:00 GMT


ग्वालियर/ विशेष प्रतिनिधि। शहर के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक पुराना हाईकोर्ट मार्ग पर आठ टुकड़ों में बंटे भूखण्डों को मिलाकर शापिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। इसमें एमओएस नहीं छीड़ा गया है, और एफएआर का पालन भी नहीं किया जा रहा। इतना ही नहीं जी प्लस थ्री की अनुमति लेकर चौथी मंजिल भी बना दी गई है। जानकारी  के मुताबिक जय गुरुदेव पार्टनरशिप फर्म के प्रोप्राइटर जितेन्द्र बंसल एवं विपिन गोयल द्वारा आठ टुकड़ों में बंटे आठ छोटे-छोटे भूखण्ड खरीदकर उस पर लगभग 10 हजार वर्गफीट क्षेत्रफल में मार्केट बनाई जा रही है। यह मार्केट लगभग बनकर तैयार है और एक दुकान 40 से 50 लाख रुपए में बेची जा रही है। जबकि संचालकों ने भवन अनुज्ञा लेते समय इस बात का शपथपत्र दिया था कि वे यह निर्माणाधीन स्थल व्यक्ति इस्तेमाल के लिए करेंगे, इसका विक्रय नहीं करेंगे। तलघर का इस्तेमाल पार्किंग के लिए है, लेकिन नीचे उतरने के लिए रैंप दिखाई नहीं दे रहा। मार्केट निर्माण में एक इंच भी एमओएम नहीं छोड़ा गया, फुटपाथ भी कई मीटर छोड़ना था, उसका पूरी तरह से पालन नहीं हुआ। इसके अलावा तीन मंजिला अनुमति के विपरीत चार मंजिला निर्माण कर लिया गया है। यह क्षेत्र काफी भीड़ भरा है और हमेशा जाम की स्थिति रहती है, लेकिन उचित पार्किंग नहीं होने से सड़क पर वाहन लगने से जाम और ज्यादा बढ़ जाएगा। इस निर्माण की अनुमति 23 दिसंबर 2016 को प्रकरण क्र.पी आरएम/0793/213/2016 पर ग्वालियर पूर्व के भवन अधिकारी महेन्द्र अग्रवाल द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय 13 के तहत दी गई। लेकिन इसके बाद किसी अधिकारी ने स्थल निरीक्षण करने की जहमत नहीं उठाई, जिससे अवैध निर्माण जारी रहा।

इनका कहना है

पुराना हाईकोर्ट मार्ग पर निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में यदि अवैध निर्माण हो रहा है तो इसकी जांच कर संबंधित को नोटिस दिया जाएगा।

वीरेन्द्र शाक्य
जेडओ क्षेत्रीय कार्यालय क्र.13

Similar News