भारत और बांग्लादेश का उमरोई में आतंकवाद निरोधक सैन्य कार्रवाई का संयुक्त अभ्यास

Update: 2017-11-05 00:00 GMT

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश की सेनाएं सोमवार से मिजोरम के वैरांगटे एवं मेघालय के उमरोई में आतंकवाद निरोधक सैन्य कार्रवाई का संयुक्त अभ्यास एक्स संप्रति-2017 करेंगे। यह अभ्यास 13 दिन तक चलेगा।

हम आपको बता दें कि सेना के अनुसार भारत एवं बंगलादेश संप्रति अभ्यास वार्षिक तौर पर करते हैं। एक साल यह अभ्यास भारत में और दूसरे साल बंगलादेश में होता है। इसका मकसद दोनों पड़ोसी देशों की सेनाओं के मध्य सकारात्मक संबंध बनाना है।

कोहिमा में पदस्थ रक्षा प्रवक्ता कर्नल सी कुंवर ने यहां बताया कि इस अभ्यास में संयुक्त संचालन क्षमता विकसित करने के साथ साथ अर्द्धपर्वतीय क्षेत्र में आतंकवादियों एवं उग्रवादियों के विरुद्ध कार्रवाई और वन क्षेत्र में सैन्य अभियान का प्रशिक्षण लिया जाएगा। यह अभ्यास छह नवंबर से शुरू होकर 18 नवंबर तक चलेगा। और यह अभ्यास वैरांगटे में उग्रवाद निरोधक और जंगल युद्धकला विद्यालय उमरोई में संयुक्त प्रशिक्षण नोड में आयोजित किया जाएगा। पिछले साल यह अभ्यास बांग्लादेश में ढाका के समीप तंगाइल में 2015 में पश्चिम बंगाल के बिन्नागुड़ी में आयोजित किया गया था।

Similar News