ईवीएम व वीवीपैट पूर्णतया सुरक्षित, डाटा के साथ छेड़छाड़ की सम्भावना नहीं : निर्वाचन आयोग

Update: 2017-11-08 00:00 GMT


शिमला।
निर्वाचन विभाग के संज्ञान में आया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मोबाइल फोन, एसएमएस तथा सोशल मीडिया के माध्यम से यह भ्रांति फैलाई जा रही है कि ईवीएम तथा वीवीपैट के साथ छेडछाड़ की जा सकती है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि ईवीएम तथा वीवीपैट के माध्यम से होने वाला मतदान पूर्णतया सुरक्षित है तथा मशीनों के साथ छेड़छाड़ या उनमें एकत्र होने वाले डाटा के साथ छेड़छाड़ करना बिल्कुल भी सम्भव नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा इस तरह की अफवाहें फैलाने के मामले में छोटा शिमला पुलिस थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है और ऐसी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी प्रावधानों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ उम्मीदवारों और विधायकों को इस तरह की अफवाहें फैलाने वाले एसएमएस प्राप्त हुए हैं तथा पुलिस द्वारा इस बारे में आवश्यक जांच की जा रही हैै।

विभाग द्वारा ईवीएम तथा वीवीपैट की सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और निश्चिन्त होकर नौ नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

Similar News