नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में हार से हताश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर इसका दोष ईवीएम पर डाला है। सोमवार को रुझानों में पिछड़ने के बाद कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन प्रारम्भ कर दिया है।
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ईवीएम के जरिए लोकतंत्र की हत्या की गई है। प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश शर्मा ने कहा, 'अगर लोकतंत्र को बचाना है तो ईवीएम का बहिष्कार अब करना ही होगा।' उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने ईवीएम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी की जय-जयकार करनी शुरू कर दी है। शर्मा ने सवाल भी खड़े किए, 'उत्तर प्रदेश में मेयर के चुनाव ईवीएम से हुए, वहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जीतती है। वहीं इकाइयों के चुनाव बैलेट पेपर से हुए तो भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया। ये कैसे सम्भव है?'
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है और भाजपा-मोदी-शाह मुर्दाबाद के नारे भी लगे। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थी। उस पर लिखा था, 'चुनाव आयोग की जय, ईवीएम माता की जय, मोदी ताऊ की जय, अमित चाचा की जय'।