नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए भाजपा ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, नरेन्द्र सिंह तोमर हिमाचल के पर्यवेक्षक

Update: 2017-12-19 00:00 GMT

नई दिल्ली। गुजरात व हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मिली सफलता के बाद दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री पद के नाम को लेकर भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में चर्चा हुई। दोनों राज्यों में विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री का चुनाव किया जाएगा। ससंदीय बोर्ड की बैठक में तय हुआ कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली और भाजपा महासचिव सरोज पांडे बतौर पर्यवेक्षक गुजरात जाकर विधायकों से चर्चा कर मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति बनाएंगे। वहीं, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और नरेन्द्र सिंह तोमर हिमाचल प्रदेश जाकर विधायकों से बातचीत करेंगे।

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा संसदीय बोर्ड में गुजरात और हिमाचल प्रदेश के नतीजों पर चर्चा हुई। नड्डा ने कहा कि संसदीय बोर्ड के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक जल्द ही दोनों राज्यों में जाकर विधायकों से चर्चा कर मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति बनाएंगे।

शाह की अध्यक्षता में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरूण जेटली, नितिन गडकरी, संगठन मंत्री रामलाल, अनंत कुमार व जेपी नड्डा शामिल हुए।

Similar News