मुम्बई। देश की पहली वातानुकूलित (एसी) लोकल ट्रेन सेवाओं की सोमवार को मुंबई से शुरूआत हो गई, जिससे लाखों यात्रियों का बहुप्रतीक्षित सपना पूरा होगा। इसे मुम्बईकरों के लिए क्रिसमस के उपहार के रूप में देखा जा रहा है। पश्चिमी रेलवे द्वारा संचालित इस लोकल ट्रेन ने सोमवार सुबह दस बजकर 32 मिनट पर दक्षिण मुम्बई में बोरीवली स्टेशन से चर्चगेट तक अपनी यात्रा शुरू की। 12 बोगियों की इस ट्रेन का किराया सामान्य लोकल के फर्स्ट क्लास के किराए से थोड़ा ज्यादा होगा।