नई दिल्ली। सीनियर आॅफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि कॅरियर के लिए खतरा बनी चोट से वापसी करना आसान नहीं होता और यही वजह है कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट शृंखला में बड़ी चुनौती साबित नहीं होंगे। हरभजन ने कहा कि डेल स्टेन पिछले दस साल में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना आसान नहीं होता। जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच इसका सूचक नहीं है कि वह भारत के खिलाफ कैसे खेल सकता है।