जम्मू। श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाइवे पर सेना ने सोमवार को एनकाउंटर में मारे गए एक और आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैँडल पर दी। काजीगुंड में नेशनल हाइवे पर नुसू बादेरगुंड में सेना के एक काफिले पर हुए हमले के बाद एनकाउंटर शुरू हुआ था। कई घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद सेना ने दो आतंकी ढेर कर दिए थे। इस एनकाउंटर में अब तक तीन आतंकी मारे गए हैं और एक जवान भी शहीद हो गया।
हम आपको बता दें कि डीजीपी एसपी वैद ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि तीसरा आतंकी जिसका नाम यावर था एक स्थानीय आतंकी था। उसका शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं चौथे आतंकी को घायल अवस्था में जिंदा पकड़ा गया है। उन्होंने जानकारी दी कि पहले अबु इस्माइल और अब अबु माविया, फुरकान और यावर के साथ ही उस ग्रुप का सफाया भी हो गया है जिसने जुलाई 2017 में अमरनाथ यात्रियों पर हमला किया था।
गौरतलब है कि एसपी वैद ने जवानों को बधाई देते हुए लिखा, 'वेल डन ब्वॉयज।' डीजीपी एसपी वैद ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी थी कि एक पाकिस्तानी आतंकी जिसका नाम फुरकान था उसे भी इस एनकाउंटर में मार दिया गया है। उन्होंने बताया था कि फुरकान, लश्कर-ए-तैयबा का डिविजनल कमांडर था। फुरकान के अलावा एक और पाकिस्तानी आतंकी अबु माविया को भी सेना और सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था।