हावड़ा। ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का अधिकांश काम पूरा हो चुका है। यह टॉनल मेट्रो गंगा नदी के भीतर बनाई जा रही है। यह मेट्रो टॉनेल कोलकाता स्टेशन से होकर वापस हावड़ा मैदान तक गई है। पहले हावड़ा मैदान से होकर केलविन कोर्ट, इसके बाद हावड़ा स्टेशन से होकर गंगा के नीचे से होकर वापस हावड़ा मैदान तक गई है।
शुक्रवार शाम मेट्रो परियोजना के निरीक्षण करने केएमारसीएल के निदेशक मानस सरकार एवं मुख्य कारीगर विश्वनाथ देवानजी भी पहुंचे। मेट्रो परियोजना निरीक्षण के दौरान निदेशक मानस सरकार ने परियोजना के बारे में कहा कि काम अधिकांश हो चुका है। 2020 साल के बीचो-बीच पूरा हो जाएगा।