आगरा। ताजनगरी में गवर्मेंट लेदर इंस्टीट्यूट के एक छात्र के साथ रैगिंग के दौरान चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीडि़त स्टूडेंट का आरोप है कि पहले उसे शराब पिलाई गई, फिर मारपीट कर सीनियर छात्र ने कुकर्म किया। पीडि़त के परिजनों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 छात्रों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
मामला एत्माउद्दोला थानाक्षेत्र के नुनिहाई स्थित राजकीय चर्म संस्थान का है। पीडि़त स्टूडेट झांसी का रहने वाला है। वह लेदर टेक्निशियन में डिप्लोमा कर रहा है। उसका आरोप है कि सीनियर स्टूेंट्स ने उसे जबरदस्ती शराब पिलाई और फिर मारपीट कर कुकर्म किया। इस बात की सूचना उसने अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी कॉलेज प्रबंधन को दी, लेकिन जब कॉलेज की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो परिजनों ने आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करा दिया।
पुलिस अधिकारी बीएल त्यागी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर चार छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।मामला रैगिंग का है। इसमें छात्र के साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है। जांच चल रही है।