बेंगलुरु। अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 9 विकेटों से रौंदते हुए भारत नेत्रहीन टी-20 विश्व कप विजेता बन गया। रविवार को हुए इस फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने 9 विकेट खोकर 197 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में मेजबान टीम ने मात्र एक विकेट खोकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।
भारत पूर्व चैंपियन भी था, इसलिए इस महामुकाबले में उस पर दबाव भी ज्यादा था लेकिन सलामी बल्लेबाज प्रकाश जयराम के नाबाद 99 रनों के योगदान के बदौलत टीम इंडिया ने ये मुकाबला अपने नाम किया।
शनिवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी तो वहीं दूसरी ओर भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से मात देते फाइनल में एंट्री की थी।
आपको बता दें कि दोनों ही टीमें पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थी। भारत ने नौ में से आठ मुकाबले जीते थे। लेकिन उसे लीग मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा था।