प्रत्याशियों को अब ठाकुरजी और अनुष्ठानों से चमत्कार की उम्मीद

Update: 2017-02-14 00:00 GMT

 मथुरा। सियासी दंगल में जोड़-तोड़ व उठापटक करने के बाद अब प्रत्याशियों ने मुंगेरी लाल के सपने देखने शुरू कर दिए हैं। मंदिरों की ठोक के साथ गृह नक्षत्रों को अपने पक्ष में करने के लिए पंडितों से विशेष पूजा करवाई जा रही है। प्रत्याशियों की किस्मत लिखी जा चुकी है बावजूद इसके उन्हें अभी भी चमत्कार होने की आस है। इसी के चलते प्रत्याशियों के यहां पूजा-हवन, यज्ञ आदि का दौर शुरू हो गया है।

प्रथम चरण में संपन्न हुए जिले की पांचों विधानसभाओं में चुनाव के बाद 56 प्रत्याशियों की किस्मत वोटरों ने ईवीएम में कैद कर दी है। कौन जीतेगा अथवा कौन हारेगा या किसको कितने वोट मिलेंगें। इसका पता तो 11 मार्च को परिणाम आने के बाद हो सकेगा। मगर इसके इतर प्रत्याशियों को अभी भी कोई चमत्कार होने की उम्मीद है। इसके लिए उन्होंने बाकायदा देवालयों के चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं। ठाकुरजी को मनाया जा रहा है, मनौती मांगी है अगर जीते को स्वर्ण जडि़त पोशाक चढ़वायेंगे।

इसके अलाला घरों पर विशेष पूजा-अर्चना भी करवाई जा रही है। इस कार्य में छोटे प्रत्याशी ही नहीं, वरन राजनीति के दिग्गज भी शामिल हैं। ठाकुरजी से वह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि प्रभु इस बार लाज रख लो। चमत्कार की उम्मीद निर्दल प्रत्याशी भी लगा रहे हैं। उन्होंने ठाकुरजी से अर्जी लगाई है कि प्रभु जमानत बचा लो, वरना क्षेत्र में क्या मुंह लेकर जायेंगे।

Similar News