उद्यापन बगैर नहीं मिलता है व्रत का शुभ फल

Update: 2017-02-14 00:00 GMT

उद्यापन बगैर नहीं मिलता है व्रत का शुभ फल व्रत करना आसान है लेकिन व्रत पूरे होने पर उद्यापन भी करने की जरूरत होती है।
वर्तमान समय में लोग व्रत तो कर लेते है लेकिन समयाभाव के कारण व्रत का उद्यापन नहीं करते है और यही कारण होता है कि व्रत का फल शुभ नहीं होता है, कहने का तात्पर्य यह है कि बगैर उद्यापन किया व्रत निष्फल ही रहता है इसलिये जरूरी है कि व्रत का उद्यापन किया जाये। भले ही किसी परिजन या परिचित को न बुलाया जाये या बहुत बड़ा आयोजन न करें, लेकिन योग्य ब्राह्मण से व्रत उद्यापन की विधि को संपन्न करना चाहिये।

नंदी पुराण और निर्णय सिंधु में यह वर्णन मिलता है कि उद्यापनं विना यत्रु तद् व्रतं निष्फलं भवेत। इस बात का भी उल्लेख मिलता है कि सौभाग्यवती महिला को अपने पति की सहमति से ही व्रत या व्रत का उद्यापन करना चाहिये। बगैर अनुमति न तो व्रत का फल प्राप्त होता है और न व्रतोद्यापन का ही फल मिलता है।

Similar News